अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता कर्मियों को सम्मानित किया गया।

0
17

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड नवभारत साक्षरता समिति की ओर से किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रखंड सह संयोजक व विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव ने कहा कि साक्षरता एक सामाजिक कार्य है। समाज के अशिक्षित लोगों को शिक्षित बनाना एक कल्याणकारी कार्य है। बीआरपी जलेश्वर प्रसाद ने कहा इस कार्यक्रम के तहत निरक्षर लोगों की पहचान कर उन्हें साक्षर बनाना है। प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक प्रभु विश्वकर्मा ने कहा कि यह एक अभियान है जो पैसे पर आधारित नहीं है। लोगों को साक्षर बनाकर धर्म का भागी बने। इस इस कार्यक्रम की सफलता के लिए निरीक्षर के साथ-साथ पढ़ने वाले स्वयंसेवकों की भी पहचान करना है। लंबे समय से साक्षरता कार्यक्रम में जुड़े साक्षरता कर्मियों को बूके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी उपस्थित साक्षरता कर्मियों को निरक्षरता हटाने का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेरक सीमा देवी, मीना देवी, प्रकाश पांडेय, सुंदर कुमार, किशोर महतो, फिलोमिना मरांडी, मिथिलेश बर्मन, अनामिका देवी, उमा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here