बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामु पंचायत भवन में बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से मेगा जन सुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरूष शामिल हुए। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी खाताधारियों के लिए बेहतर बीमा योजना बनाई गई है। जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से आप ले सकते हैं। जिसमें आपको बहुत ही कम राशि देनी पड़ेगी। वो भी आपके खाते से आपको सूचना देने के पश्चात काटी जाएगी। भारत सरकार का मानना है की बहुत से लोग अलग अलग संस्थानों से बीमा पॉलिसी नहीं ले पाते हैं। और उनके मृत्यु के बाद उनके घरवालों का कोई सहारा नहीं होता है। उस समय उनकी स्तिथि आप सभी देखते ही होंगे। एक प्रकार से गरीब परिवार के लिए ये बीमा योजना बनाई गई है। इसका लाभ लेना चाहिए। ये सुविधा सभी सरकारी बैंकों में उपल्ब्ध है। साथ ही पंचायत समिति सदस्य अमिता कुमारी ने कहा कि आज के समय में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सभी लोगों को लेनी चाहिए क्योंकि यह समय की मांग है। अगर बीमा धारक की किसी कारण मौत हो जाती है तो उसका लाभ उनके घरवालों को मिलता है। इसलिए जिनका खाता नहीं खुला है वो किसी भी सरकारी बैंक में खाता खुलवाकर बीमा का लाभ ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप बैंक ऑफ इंडिया अचलजामू शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, उदय कुमार शर्मा, पंसस अमिता कुमारी, पूर्व मुखिया तापेश्वर रजक, बैंक सखी पूनम देवी, बीसी अजय कुमार, पप्पू कुमार, मीना देवी, यशोदा देवी, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी, सोनी देवी, सुरेंद्र गोश्वामी, जितेंद्र कुमार,भोला सोनी, छ्त्रधारी आदि उपस्थित थे।