बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड स्थित अपेक्स कॉमर्स एकेडमी वाणिज्य संकाय में वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहा है। यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों का झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी किए रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। संस्थान के संस्थापक विकास स्मिथ ने बताया की बिष्णुगढ़ स्थित अपेक्स कॉमर्स एकेडमी 2009 से कॉमर्स के छात्रों के लिए आधुनिक यंत्रों के साथ संचालित है,
और प्रत्येक वर्ष छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस साल छात्रों के द्वारा प्राप्तांक अंक में पवन कुमार ने 423, मौली मोदी ने 420, मनजीत कुमार ने 416 अंक प्राप्त किए, वही बाकी छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं जिसमें से , राधिका कुमारी ने 405, रचना कुमारी 404, रौशन कुमार 382, आदित्य कुमार 380,वर्षा कुमारी 377,साहिल कुमार 369,अंजु कुमारी 311,संस्थापक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिए।