आजसू पार्टी का प्रखंड कमिटी का हुई बैठक

0
160

आजसू पार्टी द्वारा आयोजित 13 अप्रैल को होने वाले सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक: लिलो महतो

*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय बिष्णुगढ़ मे रविवार को आजसू पार्टी का प्रखंड कमिटी का बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल व संचालन कोषाध्यक्ष दिपु अकेला जी ने किया। बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष लिलो महतो जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सचिव रंजीत गुप्ता उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए लिलो महतो ने कहा की 13 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम समाजिक न्याय मार्च में बिष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र से सेकड़ों की संख्या में उपस्थित होंगे और वर्तमान सरकार के किलाफ में पोल खोलने का काम करेंगे।साथ ही जिला सचिव लिलो महतो ने कहा वर्तमान सरकार ने चुनाव पूर्व बहुत सारी वादा किया था लेकिन आज तक एक भी कार्य नही हुवा है उसी के किलाफ में हमलोगों को एकजुटता का परिचय देना है|

वहीं आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने कहा की आगामी होने वाले 13अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम में चोबीसों पंचायत में जाकर बैठक कर वर्तमान सरकार की दोहरी नीतियों को बताने के काम करेंगे. और 13 तारीख के कार्यक्रम में सभी पंचायत से सेकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे और निर्मल महतो पार्क हजारीबाग से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौपेंगे। बैठक में मुख्य रूप, किसान मोर्चा अध्यक्ष बिनोद बिहारी महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष दामोदर महतो, गौतम वर्मा, लक्की कुमार,अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार , संतोष महतो, प्रखंड प्रवक्ता भागीरथ पटेल राजेश साव शिव नारायण महतो, बाबू खान, रवि कुमार, सतीश कुमार, अशोक महतो, संतोष सिंह, जानकी महतो आदि लोग उपस्थित हुए||