बिष्णुगढ़:बिष्णुगढ़ प्रखंड के एम्बिशन पब्लिक स्कूल के सभी छात्र -छात्राएं कक्षा आठवी बोर्ड की परीक्षा में ए प्लस और ए ग्रेड से सफल हुए। विद्यालय से कुल 20 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिये थे। जिसमें सभी छात्र-छात्राओ ने सफलता हासिल किए। ए प्लस ग्रेड लाने वाले छात्र-छात्राओं का नाम अंशी कुमारी,रिया कुमारी,सालोनी कुमारी,आरती कुमारी,अनीश कुमार,शिवम कुमार,चंदन कुमार,धीरेंद्र कुमार,मितलेश कुमार,खुशी कुमारी,अनीश कुमार, और ए ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों का नाम नारायण कुमार,चंदन कुमार,नितेश कुमार,करण कुमार,अभिजीत कुमार, विशाल कुमार, नीलम कुमारी इत्यादि। संस्थान के निर्देशक विवेक कुमार, प्राचार्य राजेश कुमार मंडल, उपप्रचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, सुशांत कुमार पाठक, कुणाल गोस्वामी, शशि सुमन,दीपक वर्मा,रोहित वर्मा,अकाश कुमार ,राजेश रजक,डिलेश्वर कुमार, रूपाली देवी, सुष्मिता प्रिया, कोमल कुमारी, प्रिया दूबे,लक्ष्मी कुमारी आदि सभी ने सफल छात्र छात्राओं को सफलता की हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।