विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के सीबीएसई के द्वारा मान्यता प्राप्त आदर्श डीएवी स्कूल में महान देश भक्त भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक गण के द्वारा भव्य रैली निकाली । यह रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर, ब्लॉक रोड, चेडरा मुहल्ला, अखाडा चौक , हॉस्पिटल चौक होते हुए तीन मुहानी से वापस विद्यालय पहुँचकर सम्पन्न हुआ। इस भव्य रेली में बच्चों द्वारा आकर्षक, झांकी जैसे सुभाषचन्द्र बोस, महात्मा गाँधी, सरोजनी नायडू, रानी लक्ष्मी बाई,बेगम हजरत महल, भीम राव अम्बेदकर, भगत सिंह, विजय लक्ष्मी पंडित, कस्तुरबा गाँधी, सावित्रीबाई फूले, राजमाता भारत माता, कमला नेहरू, सावित्री जीजा बाई के रूप में दिखे। रैली के उपरान विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय नारायण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी के दौरान अनेक सराहनीय कार्य किये जो उनके जीवन का मूल उद्देश्य रहा था। उनके कार्यों को अपनाकर बच्चे अपने भविष्य को उज्ज्वल वनावें । वहीं विधालय के प्रबंधक निदेशक सागर कुमार ने कहा कि बच्चों को नेता जी के आदर्शो एवं विचारों को जीवन में अनुशासनात्मक रूप से अपनाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान विधालय के निदेशक इकबाल खान राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत झाँकी की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रैली में विद्यार्थियों के साथ तृत्री दास राहुल कुमार उपाध्यय, अनिल कुमार, अजित कु० मिश्रा,कुमारी रीता , ब्रह्मदेव मंडल, रेनु कुमारी, महजबीन आरा, उपासना कुमारी, नाजमीन आरा ज्योति टोपो, अर्चना कुमारी, पवि कुमार, नीलम कुमारी, प्रीति कुमारी, सुमन, मीनी देवी, मों० सैफ्फूला अंसारी, प्रतिभा अंसारी, स्वाती कुमारी, ताज्जुद्दीन अन्सारी, सिमरन कुमारी ,महजवी समेत सभी कर्मचारी छात्र-छात्राएं शिक्षक लोग शामिल रहे।।