आर्मी जवान की बीमारी से मौत गांव में शोक की लहर

0
110

विष्णुगढ। विष्णुगढ़ प्रखंड के सिरैय पंचायत निवासी आर्मी जवान सुनिल कुमार महतो की मौत जलंधर में बीमारी के दौरान हो गयी। सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।जानकारी के अनुसार सुनिल कुमार महतो पिछले कुछ दिनों से बीमार था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसकी पत्नी और छः माह का दो जुडवा पुत्र हैं।परिजनों ने बताया कि उसने काफी मेहनत कर आर्मी की नौकरी पाया था।सुनिल कुमार काफी सरल स्वभाव का था।उस के सरल स्वभाव के कारण गांव के लोग उसे काफी पसंद करते थे,लेकिन अचानक बीमार होने के कारण उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना पर ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डुमरचंद महतो,पूर्व मुखिया राजेन्द्र महतो,तालेबर महतो, समाजसेवी सिकन्दर अली आदि लोगो ने शोक व्यक्त किया।