इंटरनेशनल कराटे आशीहारा कैकान फाउंडेशन के द्वारा कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0
24

बिष्णुगढ़ : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार को ड़ाडी बलसारा इंटरनेशनल कराटे आशीहारा कैकान फाउंडेशन के द्वारा कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर तथा अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों के द्वारा डाडी बलसारा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों तथा कराटे प्रशिक्षकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागी शामिल थे। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव ने कहा कि कराटे आत्म सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। कराटे एक व्यायाम है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने डाडी बलसारा टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था एक मानव सेवा के रूप में कार्य कर रही है। डाडी बलसारा टीम के मुख्य प्रशिक्षक कैकान समीर बग्गा ने कहा कि आज के जीवन में बालिकाओं के लिए कराटे सीखना बहुत जरूरी है। बालिकाओं को कराटे विपरीत परिस्थितियों में मदद पहुंचता है। विद्यालय की वार्डन सुनीता गुप्ता ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाएं पढ़ती हैं और वह कराटे से शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल और सशक्त हो जाती हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमोशन करते हुए येलो तथा ब्लैक बेल्ट की घोषणा के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, लखन प्रसाद, गौतम भारती, अमित शर्मा, सुरेंद्र राम, रोशन राज, दिलीप कुमार, पिंटू कुमार, ताला मरांडी, वाल्मीकि मुनि, बालेश्वर महतो, पूनम महतो, अलोकी महतो, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, कुमकुम कुमारी, मनीषा कुमारी समेत कई लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here