*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत में 29 जून को सुबह 7:00 बजे नवादा के ईदगाह के मैदान में बड़े ही धूमधाम से बकरीद की नमाज अदा की गई । नवादा ईदगाह में नवादा के अलावे चरनखिया बकसपुरा, गांधी नगर बनासो,पगार कुसुंभा, एवं कोनार डैम से आए नमाजियों ने एक साथ सभी लोगों ने नमाज अदा की। और ईद की मुबारकबाद देते हुए एक दूसरे से गले मिले। जिसमें इमामत अल्हाज हाफिजो कारी इलियास अहमद ने की और इनके पीछे सभी लोगों ने नमाज अदा की। मुख्य रूप से नवादा सदर मोहम्मद खलील अंसारी, सेक्रेटरी अब्दुल शकूर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष -अब्बास अंसारी, निजाम अंसारी, एमआईएम जिला अध्यक्ष महमूद आलम, फखरुद्दीन अंसारी, इबरार अंसारी,हफीज अंसारी,दिलेर आजाद, आदि लोगों हजारों की संख्या में नमाज अदा किया।