:* बिष्णुगढ़ में ईद-उल जोहा(बकरीद)की विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता बिष्णुगढ़ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार ने की तथा बैठक का संचालन थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने किया |
बैठक का संचालन करते हुए थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बिष्णुगढ प्रखंड के मुखिया,पंसस,समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनो को जिला प्रशासन के निर्देश की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जहाँ कही कोई गड़बड़ लगे आपसभी से अपील है,प्रशासन का सहयोग लें,और सूचित करें बिष्णुगढ़ प्रशासन आपके लिए सदैव तत्पर है।
आपसभी ग्रामीणों एवं प्रबुद्धजनो का सहयोग आशानुरूप रहा है,आगे भी इसी तरह शांति की अपेक्षा आपसबो से है ।इस मौके पर मुख्य रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी,विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव,बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव,मध्य जिप सदस्य शेख तैयब,बीस सूत्री सदस्य विश्वेश्वर स्वर्णकार,मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष उत्तम महतो,बेलाल अंसारी,राजेश कुमार, राय,इबरार अंसारी,निजाम अंसारी,अब्बास अंसारी,समेत काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे ।