बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के उंचाघाना पंचायत में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण बिष्णुगढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अरुण कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बिष्णुगढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सिंह ने मौके पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की साफ-सफाई , पानी , एवं बिजली समेत कई अन्य चीजों की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उच्च पदाधिकारियों का आगमन होगा । कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्यकर्मी यहां पर अपनी सेवाएं देंगें। मौके पर मेडिकल टीम की मदद से मडमो पंचायत की एक महिला का प्रसव भी इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में किया गया। इस सेंटर में इस तरह की सुविधाएं मिलने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी भी देखने को मिली। प्रसव हेतु अब यहां की महिलाओं को बिष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। लोगों ने कहा कि सरकार के द्वारा एक अच्छी पहल है। इस मौके पर मुख्य रूप से विष्णुगढ़ पूर्वी भाग जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल , पंचायत के मुखिया , स्वास्थ्यकर्मी शांति हेम्ब्रम ,आनंदी टोप्पो , पुष्पा ,बीटीटी नागेश्वर महतो , नारायण महतो , पंचायत सचिव विजय प्रसाद मेहता , पंचायत के उपमुखिया ,दौलत महतो , महादेव महतो , संजय महतो , समेत स्वास्थ्य सहिया ,ए एन एम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।