Home झारखंड उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में सरकार के कार्यक्रम बैक टू स्कूल के बाबत शिक्षक – अभिभावकों की हुई बैठक।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में सरकार के कार्यक्रम बैक टू स्कूल के बाबत शिक्षक – अभिभावकों की हुई बैठक।

0


बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में सरकार के कार्यक्रम बैक टू स्कूल को लेकर एक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अलपिटो पंचायत के उप मुखिया विनोद रजक एवं एंबेसडर भुनेश्वर यादव मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से सरकारी स्कूलों में बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति व नामांकन के साथ दैनिक क्रिया कलाप के अलावे स्कूल छोड़ दिए बच्चों को विद्यालय की ओर लाने पर चर्चा हुई। वहीं इस मौके पर उपमुखिया के हाथों दसवीं कक्षा के टॉपर बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वालों में मुख्य रूप से विवेक कुमार, राखी कुमारी , एवं सागर कुमार शामिल थे। वहीं बच्चों के अभिभावकों के बीच कैलेंडर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक सतीश जायसवाल , सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा पंचायत के उप मुखिया विनोद रजक, राकेश यादव, दिलीप यादव , एवं ब्रांड एंबेसडर भुनेश्वर यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here