Home LATEST NEWS उत्क्रमित प्रथामिक विद्यालय अम्बेदकर बस्ती में उप मुखिया इरफान अंसारी के द्वारा शैक्षणिक किट का वितरण किया गया

उत्क्रमित प्रथामिक विद्यालय अम्बेदकर बस्ती में उप मुखिया इरफान अंसारी के द्वारा शैक्षणिक किट का वितरण किया गया

0
उत्क्रमित प्रथामिक विद्यालय अम्बेदकर बस्ती में उप मुखिया इरफान अंसारी के द्वारा शैक्षणिक किट का वितरण किया गया

बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अम्बेदकर बस्ती में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक किट का वितरण किया गया| किट का वितरण पंचायत के उप मुखिया इरफान अंसारी ने विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक प्रदीप राम, अध्यक्ष ब्रह्मदेव राम, पूर्व मुखिया डॉक्टर रितलाल महतो, इनामुल हक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जागेश्वर राम, गाल्होवार पंचायत के स्वयंसेवक रोहित राम के उपस्थिति में अपने स्तर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के बीच कुल 85 कॉपी पेन वितरण किया| उप मुखिया इरफान अंसारी ने लगातार अपने पंचायत के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जाकर अपने निजी खर्च से विद्यार्थियों के बीच कॉपी पेन बांट रहे हैं|

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच अपने परिचय से अवगत करा कर कहा कि ऐसे गरीब परिवार के लोग अपने बच्चें को पढ़ाने लिखाने में पैसों का अभाव से असमर्थ होते हैं. इस एक छोटी सी सहयोग से ऐसे परिवार के बच्चों को पढ़ने लिखने में राहत मिलेगी बच्चें पढ़ सकेंगें| उन्होनें कहा कि मेरा पहला प्राथमिकता है शिक्षा में बच्चों को सेवा देना. बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा गांव देश विकास होंगे| साथ ही कहा किसी भी तरह की परेशानियाँ होती है तो तुरंत मुझसे संपर्क करें मैं ऐसे बच्चों को मदद के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा बच्चें मन लगाकर पढ़ाई करें अच्छे रिजल्ट लाएं इससे बड़े मुकाम हासिल करें और अपने माता -पिता , विद्यालय गांव -शहर का नाम रोशन करें | अच्छे नंबर से पास हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने की प्रस्ताव दीए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here