उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदखारो से पंखा, घड़ी समेत अन्य सामग्री की हुई चो

0
148

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदखारो में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय से दो पंखे, एक दीवार घड़ी समेत अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली। वहीं विद्यालय में लगे बिजली के बोर्ड एवं बिजली वायरिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी जानकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदखारो के प्रधानाध्यापक उमाशंकर महतो ने दी। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में हुईं चोरी की सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।