उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदखारो में छलांग परियोजना के तहत खेल-मेला का आयोजन

0
82

विष्णुगढ़।विष्णुगढ़ के बंदखारो में छलांग परियोजना के तहत 24 फरवरी 2024 को पिरामल फेडरेशन तथा जन-जागरण केंद्र हजारीबाग के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदखारो में खेल मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पासिंग बॉल,कुर्सी रेस,मटका फोड़,मूव एन्ड स्टॉप,पासिंग बीटिंग द लेग इत्यादि खेलो का लुत्फ उठाया। विजेता छात्रों के बीच पुरुस्कार का भी वितरण किया गया,जिसमे करण कुमार,बबिता कुमारी,बंटी कुमार,सोनू कुमार तथा सुषमा कुमारी विजेता रहे।इस मौके पर मुख्य रूप प्रधानाध्यापक उमाशंकर महतो,सहायक अध्यापक विष्णुदेव महतो,गजाधर महतो,जन-जागरण के सदस्य धीरज सोनी,राहुल राज समेत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।