उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाटांड में स्वच्छता एवं पर्यावरण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया |

0
111

बिष्णुगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाटांड में सोमवार को स्वच्छता एवं पर्यावरण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया | यह कार्यक्रम सी०एस०आर डी०वी०सी कोनार के द्वारा किया गया। साथ ही सभी किशोरियों के बिच स्वास्थ्य के संबंधित विस्तार पूर्वक डॉ० कारकेटा एवं अन्य लोगो के द्वारा प्रशिक्षण दी गई .किशोरीयों को सुरक्षित रहने के लिए सेनेटरी पैड दिया गया| एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग ना करने का सलाह दिया। अपने स्वास्थ्य का किशोरी बरसात मैं ज्यादा ख्याल कैसे रखें इसके लेकर सेनेटरी पैड का


इस्तेमाल करने को कहा और बाजार जाए तो कपड़े का थैला लेकर जाये। कपड़े के थैले को यूज़ करें ताकि हम सब स्वस्थ रहे और पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं। मुख्य रूप से मुखिया श्री चंद्रशेखर पटेल, बनासो एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती राधारानी, प्रधानाध्यापक गंगाधर महतो, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष भवन निर्माण सुरेश राम, डॉक्टर अंजना किरकेटा ( चिकित्सा अधिकारी डीवीसी ) अमन टोजो ( वरील स्वास्थ्य निरीक्षक डी बी सी ) फुलेश्र्वर मुर्मु ( फार्मासिस्ट ) विवेक केरकेटा ( फार्मासिस्ट ) टेकलाल महतो ( सीएसआर कर्मी ), बिरजा गांझू ( सीएसआर कर्मी ), कौशल कुमार ( सीएसआर कर्मी ), डेगलाल महतो( सीएसआर कर्मी ), सरजू प्रसाद (सीएसआर कर्मी ), बिरेंद्र कुमार ( सीएसआर कर्मी ) एवं रिटायरमेंट गुलाब प्रसाद वर्मा, बासुदेव महतो, सहिया मंजू देवी, पिंकी देवी, आंगनबाड़ी सेविका कुमकुम कुमारी, सहायका सीता देवी, एवं अन्य महिला पुरुष सैकड़ों की तगात पर मौजूद थे।।