बिष्णुगढ़ :बिष्णुगढ़ प्रखंड के रामुवा छठ घाट जाने का रास्ता बारिश की वजह से बह गई थी.जिससे रोड की मिट्टी पुरी तरह बहकर धस गई थी जिस वजह से नदी जाने के रास्ते से अक्सर गुजरने से ग्रामीणों को गड्ढे में गिरने पर डर और भय की भावना बनी रहती थी, जिसे इस जर्जर सड़क से आवागहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था| सुबह एक वृद्ध महिला नदी जाने दौरान गिर गई।जिसकी जानकारी जदयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह बिष्णुगढ़ प्रखंड उप मुखिया के अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता को मिली। सूचना बिष्णुगढ़ :बिष्णुगढ़ प्रखंड के रामुवा छठ घाट जाने का रास्ता बारिश की वजह से बह गई थी.जिससे रोड की मिट्टी पुरी तरह बहकर धस गई थी जिस वजह से नदी जाने के रास्ते से अक्सर गुजरने से ग्रामीणों को गड्ढे में गिरने पर डर और भय की भावना बनी रहती थी, जिसे इस जर्जर सड़क से आवागहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था| सुबह एक वृद्ध महिला नदी जाने के दौरान गिर गई थी।जिसकी जानकारी जदयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह बिष्णुगढ़ प्रखंड उप मुखिया के अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता को मिली। सूचना मिलते ही राहुल कुमार गुप्ता अपने साथियों के साथ पहुंचकर अपने निजी स्तर से रोड की समतली करण कराया। इस अवसर पर राहुल कुमार गुप्ता जी ने कहा कि अगले कुछ दिनों से वर्षा होने की वजह से सड़क की मिट्टी धस कर बह गई थी.जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां होती थी. अब सड़क समतलीकरण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी| मौके पर वार्ड सदस्य केदार प्रसाद,महेंद्र प्रजापति एवम ग्रामीणों में विक्रम कुमार,सीताराम कुमार,सुधीर राम,दुलार कुमार इत्यादि ग्रामीण लोग मौजूद थे।