एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए, चुनूलाल सोरेन

0
89

बीष्णुगढ़: तीन अप्रैल 2023 सोमवार को मध्य प्रदेश के कटनी में अहिंसात्मक जन संगठन एकता परिषद की तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक संपन्न किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह प्रमार तथा संचालक राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा द्वारा किया गया। वही तीन दिवसीय बैठक में पिछले कई भूमि आंदोलनों की अनुभवों की समीक्षा एवं वर्तमान चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही वन अधिकार कानून 2006 पर राज्यवार क्रियान्वयन प्रक्रियाओं पर भी समीक्षा तथा रणनीति तय किया गया। बैठक के मौके पर एकता परिषद की संस्थापक सर्वोदय समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रख्यात गांधीवादी विचारक एवं अंतर्राष्ट्रीय निवानो पुरस्कारों के चयनित राजगोपाल पी. वही. मौजूद थे।

वही बैठक में राष्ट्रीय समिति का पुनर्गठन किया गया।एकता परिषद राष्ट्रीय कमेटी के संतोष सिंह मध्य प्रदेश,प्रशांत कुमार छत्तीसगढ़,सरस्वती उइके मध्य प्रदेश,निर्मला कुजूर छत्तीसगढ़,चुनूलाल सोरेन झारखण्ड,नयन तारा आसाम,के. बीजू तमिलनाडु,को एकता परिषद का राष्ट्रीय सचिव चुना गया।जिसमें झारखंड के सचिव के लिए चुनूलाल सोरेन को नामित किया गया

साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह प्रमार एवं श्रधेय राजा द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस बीच एकता परिषद के सभी सम्मानित नए राष्ट्रीय सचिवों को बधाई दी गई। इस मौके पर श्री सोरेन ने राष्ट्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वंचितों की हक अधिकार के लिए अहिंसक संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ते हुए नए समाज की रचना के लिए कृत संकल्पित रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here