बिष्णुगढ : बिष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के नजदीक नाबार्ड बिरसा मुंडा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा 37 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया|जिसमें धान अरहर मूंग सब्जी सहित अन्य फसल का बीज वितरण किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगरी ने फीता काटकर किए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि मौसम एवं वर्षा का अनुपात देखते हुए कम दिनों की खेती करने से किसान ज्यादा लाभान्वित होंगे एवं फसल उत्पादन का बाजार से उचित मूल्य के दर पर कंपनी संगठित होकर खुद खरीदारी करके किसानों को उचित मूल्य का दाम मिलेगा एवं रोजगार में बढ़ोतरी होगी आप लोग बीज को जरूर लगाएं इधर-उधर बर्बाद ना करें वीडियो संजय कुमार कोंगरी में कहा कि मनरेगा के तहत आम बागवानी लगाने वाले किसानों को क्षेत्र में लोगों को अच्छा रोजगार एवं आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह बीटीएम उमेश राणा बिरसा मुंडा एग्रो कंपनी लिमिटेड सीईओ हीरालाल कुमार महतो खरना पंचायत के पूर्व मुखिया शिबू सोरेन किशोर कुमार मंडल रामसहाय मांझी शंभू हांसदा रामदास राम पचुराम फुलेश्वर भुंइया मनोज दास विनोद कुमार रवि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।