एम्बिशन पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों ने पौधरोपण करके दिया पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश

0
85

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अखाड़ा चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों के द्वारा पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में गड्ढा खोदकर, आम,अमरूद,जामुन,नीम शरीफा आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।इस कार्यक्रम में उपस्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक विवेक कुमार ने कहा कि अगर हम सभी को सुरक्षित रहना है तो आइए हम सब मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प ले । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार मंडल, रोहित कुमार वर्मा, सुशांत कुमार पाठक, दीपक वर्मा, डिलेश्वर कुमार,राजेश कुमार रजक, बसंत कुमार, रोशन कुमार , रूपाली देवी, सुष्मिता प्रिया,रीता देवी,लक्ष्मी कुमारी,कोमल कुमारी, प्रिया दुबे, उषा देवी, कांति देवी,मनोज रजक,कल्लू गोस्वामी समेत विद्यालय के कई विद्यार्थी उपस्थित थे।