बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अखाड़ चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देवी मंडप में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव में अच्छे संस्कारों के महत्व के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने वहां पे उपस्थित सभी दर्शकों से कहा कि आप खुद भी अच्छे संस्कारों और आचरणों का अनुसरण करें और अपने बच्चों को भी अच्छे संस्कारों को अपनाने कि सलाह दें और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाएं। मौके पर उपस्थित विद्यालय निर्देशक विवेक कुमार ने कहा कि बच्चों को अगर उपहार ना दिया जाए तो वह कुछ ही समय तक रोएगा। लेकिन उन्हें अच्छे संस्कार ना दिया जाए तो वह जीवन भर रोएगा। क्योंकि हमारे धर्म में संस्कारों का विशेष महत्व होता है। यह हमारे शरीर, मन और मस्तिष्क को शुद्ध कर उनको शक्तिशाली बनाता है। जिससे आगे चलकर मनुष्य समाज में अपनी भूमिका एक अच्छे आदर्श के रूप में स्थापित कर सके । इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष शंकर कसेरा, नीतीश कुमार, बहादुर कसेरा, बजरंगी कसेरा, प्रोफेसर ओंकारनाथ शर्मा, शेखर सुमन, अशोक कुमार गुप्ता, मिथिलेश कसेरा, रोहित कसेरा, रोहित वर्मा, रूपाली देवी सुष्मिता प्रिया, शशि सुमन समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।