बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अखाड़ा चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में गड्ढा खोदकर आम,अमरूद , जामुन,अशोक,नीम आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया| इस कार्यक्रम में उपस्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक विवेक कुमार ने कहा कि अगर हम सभी को सुरक्षित रहना है तो आइए हम सब मिलकर एक संकल्प ले चाहे हम कोई भी उत्सव मना रहे हो तो कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं ओर इसे बचाये। इसी में हमलोग की भलाई है क्योंकि अगर हमारे आसपास के क्षेत्र में हरियाली रहेगी तो ही हम निरोग रहेंगे और हमें किसी भी तरह की बीमारी नहीं होगी। इससे हमारे आसपास के क्षेत्र का पर्यावरण स्वच्छ ओर रोगमुक्त रहेगा और हम बीमारियों से दूर स्वस्थ और सुरक्षित रह पाएंगे।वही इस विद्यालय के विज्ञान के शिक्षक डिलेश्वर कुमार ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को अगर हरा-भरा करना है। तो हमें पेड़- पौधे अवश्य लगाना चाहिये और एक संकल्प ले कर हम सभी को इस धरती को सुंदर बनाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाना चाहिए तभी हमारी धरती मां सुंदर और स्वच्छ रह पाएगी और इसके साथ- साथ इस धरती पे रहने वाले सभी प्रकार के जीव-जंतुओं का अस्तित्व रह पाएगा।वही इस विद्यालय के शिक्षक रोशन कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है हमें अपने आसपास के पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें चारों और पेड़- पौधे अवश्य लगाना चाहिए। और और लगे हुए पेड़ों को संरक्षित भी रखना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार मंडल, रोहित कुमार वर्मा, सुशांत कुमार पाठक, डिलेश्वर कुमार,अकाश कुमार ,राजेश कुमार रजक, बसंत कुमार, रूपाली देवी, सुष्मिता प्रिया, मानसी कुमारी, रीता देवी,लक्ष्मी कुमारी,कोमल कुमारी, प्रिया दुबे, उषा देवी, कांति देवी,मनोज रजक,कल्लू गोस्वामी समेत विद्यालय के कई विद्यार्थी उपस्थित थे||