एम्बिशन पब्लिक स्कूल में मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस

0
22

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के अखाड़ा चौक में स्तिथ एम्बिशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया साथ ही उनके जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक विवेक कुमार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पे प्रकाश डालते हुए कहा की वे भारतीय संस्कृति के ज्ञानी,एक महान शिक्षाविद,महान दार्शनिक,महान वक्ता होने के साथ-साथ वे एक आदर्श शिक्षक भी थे।वे जीवन भर अपने आप को शिक्षक मानते रहे इसलिए उन्होंने अपना जन्म दिवस शिक्षकों के लिए समर्पित किया और उनके जन्म दिवस 5 सितम्बर को पूरे भारत मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार मंडल,सुशांत कुमार पाठक, रोहित कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, डिलेस्वर कुमार, राजेश रजक, रोशन कुमार,बसंत कुमार ,रूपाली वर्मा,सुष्मिता प्रिया,प्रिया दुबे ,कोमल कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,रीता देवी, पुष्पा देवी आदि के अलावा विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here