बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अखाड़ा चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा सप्तम और अष्टम के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया द्वीप, द्वितीय प्रिंसी सोनी और तृतीय अमन कुमार को मुख्य अतिथि चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार के द्वारा मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया जी ने बताएं की हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन के मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। एम्बिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक विवेक कुमार ने बताएं की यह हिंदी भाषा हमारे राष्ट्र का सम्मान, स्वाभिमान और गर्व की भाषा है। इस समारोह में इस विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षक सुशांत कुमार पाठक ने अपनी स्वरचित कविता हमारी आन है हिंदी, हमारी शान है हिंदी। हमारी एकता का विश्व में पहचान है हिंदी।सुनायें। जिसे सुनकर सभी विद्यार्थि इस कविता को दोहराने लगे और आनंदित हुए। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार मंडल, रोहित कुमार वर्मा, सुशांत कुमार पाठक, दीपक वर्मा, डिलेश्वर कुमार महतो,राजेश कुमार रजक, बसंत कुमार, रोशन कुमार , रूपाली देवी, सुष्मिता प्रिया,रीता देवी,लक्ष्मी कुमारी,कोमल कुमारी, प्रिया दुबे, उषा देवी, कांति देवी,मनोज रजक,कल्लू गोस्वामी समेत विद्यालय के सभी विद्यार्थियों उपस्थित थे ।