बिष्णुगढ़: प्रखंड के अखाड़ा चौक में स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल में अपने खेत, कुआं, चापाकल, तालाब और पूरे गाँव पंचायत का जल स्तर तेजी से ऊपर उठाने तथा गाँव वासियों के संतुलित विकास के लिए प्रभावी तरीका अपनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रस्तुति
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय जल गुरु श्री महेन्द्र मोदी IPS (से० नि० DGP UP , जल संरक्षण सलाहकार उ० प्र० तथा अंतरराष्ट्रीय सलाहकार PWCDF स्वीडन) के द्वारा किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चेडरा मुखिया निर्मल कुमार के द्वारा,संयोजक प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा और पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी के द्वारा किया जाएगा। जिसमे मार्गदर्शक के रूप में भोला प्रसाद,रामेश्वर सिंह, गिरजा साव, त्रिवेणी प्रसाद स्वर्णकार, आनंद राम, नवल किशोर वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम कल मंगलवार को एम्बिशन पब्लिक स्कूल,चेडरा विष्णुगढ में शाम 6:00PM बजे से प्रारंभ होगा अतः आप सभी बुद्धिजीवी,शिक्षक, किसान, छात्र, समाजसेवी तथा ग्रामवासी समय पर जल संरक्षण यज्ञ के कार्यक्रम में उपस्थित होकर भागीदार बनें।