एलेन केम अकैडमी के इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों का शानदार प्रदर्शन* शशि कुमार 471, (केम 91) लाकर स्टेट 7वां स्थान टॉपर हुए

0
51

हजारीबाग :* बाबूगांव रोड नियर अपना मार्केट स्थित एलेन केम अकैडमी से जारी झारखंड अधिविध परिषद 2023 के इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम पर शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए| शशि कुमार 471, (केम 91) लाकर स्टेट 7वां स्थान टॉपर हुए हैं| वही पंकज कुमार 445, अभिषेक कुमार 422, सिकंदर कुमार 419, राहुल कुमार महतो 413, सौरभ कुमार वर्मा 413, बिनित कुमार 405,दिनेश कुमार 384, अंजली कुमारी 398, सुनिल कुमार महतो 382, सचिन कु० महतो 416, मंटू कु० महतो 435, सुमन कुमारी 403,सुरज कु० यादव 382, रवि कु० महतो 392, पिंटू कुमार 378, ऋषिकेश रंजन 365, सागर कुमार 364, चंदन मिन्ज 445,अमित कुमार380, संजय कु० महतो 383, पवन कुमार 351,सुरज कु० महतो 379,सुनील कु० महतो 382, बिकास कु० महतो 373, अभिषेक पंडित 419, राजू कु० महतो 393,संतोष कुमार 372, गीता महतो 389, नीलम कुमारी 351, साक्षी कुमारी 326,

प्रीति कुमारी 359, सोनू कुमार 393, नीलम कुमारी 378, प्रभाकर 379,अणु कुमारी 370,नेहा कुमारी 400, विक्रम कुमार 348, संजना कुमारी 420, स्वाती कुमारी 395, राजेश प्रसाद 421, मुशकान 340, शिल्पी 371, सुप्रिया 334, फरीता 350 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं|

अकैडमी से कुल 150 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें सभी परीक्षार्थी अच्छे मार्क्स के साथ प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं| अकैडमी के संचालक प्रो० सुरेश महतो जी ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देकर कहा कि मैं ईश्वर से उज्जवल भविष्य कामना करता हूं, कि आप इसी प्रकार सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो। आगामी परीक्षाओं में भी इससे बढ़कर परिणाम उठाकर बड़े मुकाम हासिल करें और शिक्षक अभिभावक एवं अपने गांव शहर का नाम रोशन करें||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here