बिष्णुगढ़: 11 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार व ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के अंतर्गत टंडवा निवासी युवा नेता रहमत भाई रही ने भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने जानकारी के अनुसार बताया कि मैच रविवार को शुरू हुआ लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बना लिये थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए। कोहला ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया और 122 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, केएल राहुल ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम द्वारा 357 रनों के लक्ष्य दिया. जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 128 में सिमट गई।।