Home LATEST NEWS एसबी कोचिंग सेंटर संस्थान के छात्रा 10वी बोर्ड परीक्षा में पूरे पंचायत टॉपर रहे

एसबी कोचिंग सेंटर संस्थान के छात्रा 10वी बोर्ड परीक्षा में पूरे पंचायत टॉपर रहे

0
एसबी कोचिंग सेंटर संस्थान के छात्रा 10वी बोर्ड परीक्षा में पूरे पंचायत टॉपर रहे

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू एसबी कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी| जिसमें एक छात्रा काजल कुमारी पाण्डेय,पिता झारखंड पाण्डेय 453 (90.60%)अंक प्राप्त कर पूरे पंचायत में टॉपर की| कोचिंग संस्थान के संचालक भोला सर और संजय ठाकुर के द्वारा सफल सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं शिक्षण सामग्री बांटकर बधाई एवं शुभकामनाएं देखकर उज्जवल भविष्य की कामना किएं| साथ ही बताया की जीवन में एक बात हमेशा याद रखें , विश्वास और ईमानदार इंसान की अमूल्य धरोहर है। अगर आप विश्वास और ईमानदार के साथ कोई भी काम करते हैं तो एक न एक दिन निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here