*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू एसबी कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी| जिसमें एक छात्रा काजल कुमारी पाण्डेय,पिता झारखंड पाण्डेय 453 (90.60%)अंक प्राप्त कर पूरे पंचायत में टॉपर की| कोचिंग संस्थान के संचालक भोला सर और संजय ठाकुर के द्वारा सफल सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं शिक्षण सामग्री बांटकर बधाई एवं शुभकामनाएं देखकर उज्जवल भविष्य की कामना किएं| साथ ही बताया की जीवन में एक बात हमेशा याद रखें , विश्वास और ईमानदार इंसान की अमूल्य धरोहर है। अगर आप विश्वास और ईमानदार के साथ कोई भी काम करते हैं तो एक न एक दिन निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।