*बिष्णुगढ़:* कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत से उत्साहित होकर बिष्णुगढ़ प्रखंड के सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने शनिवार को आम नागरिकों के साथ मिलकर मिठाईयां बाटी एवं खुशी व्यक्त किए । मौके पर अध्यक्ष अब्बास अंसारी ने कर्नाटक की जीत को कांग्रेस की बड़ी जीत बताई , जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कर्नाटक राज्य की जीत 2024 की लोकसभा जीत का आगाज है । कांग्रेस पार्टी की जिला सचिव सुनयना दुबे ने कर्नाटक जीत को कर्नाटक राज्य की जनता का जीत बताया है , विशेश्वर स्वर्णकार ने कहा महंगाई से त्रस्त होकर आम जनमानस ने कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन किया , वही युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा भारत कांग्रेस युक्त है और रहेगी , कर्नाटक राज्य की जीत 2024 इसवी की लोकसभा का सत्ता परिवर्तन का मजबूत संकेत है । मौके पर राम जन्म राय, जगदीश प्रसाद बर्मन , मिथिलेश शर्मा ,जाकिर हुसैन ,शिवप्रसाद लहकार, मकसूद आलम ,समीर उद्दीन अंसारी ,इत्यादि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे||