बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत बेड़ा हरियारा पंचायत में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का बिष्णुगढ़ प्रमुख जैबुन निशा, मध्य जिप शेख तैयब तथा बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटे लाल बेसरा ने औचक निरीक्षण किया। जाँच के दौरान विद्यालय में अन्य कमियों के पता चला। वर्ग 11वीं 12 वीं के छात्राओ को अभी तक पुस्तिका नहीं मिल पाया है। इस बाबत वार्डन ने बताया कि 11 वीं तथा 12वीं वर्ग छात्राओ को पुस्तिका का पैसे बालिकाओं के खाते में ही जाता है,परंतु अभी तक पुस्तिका का पैसा नहीं आया है,हमने क्लास में 4/5 सेट पढ़ाई के लिए कुछ पुस्तिका उपलब्ध कराया है।बदले मौसम की वजह से कई बालिकाएं सर्दी खासी से बीमार भी पाई गई । प्रमुख जैबुन निशा ने चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार से बातचीत कर तत्काल डॉक्टर टीम भेजने की बात कही,साथ ही वार्डन से परिसर तथा छात्राओ के स्वच्छता पर ध्यान देने की बात भी कही||