*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ प्रखंड झामुमो नेता सह गैडा़ पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन ने कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बदल पत्रलेख से मिलकर बिष्णुगढ़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000/- रुपए मिलती है जो लैंड सीडिंग नहीं होने की वजह से रुका हु़वा है. किसानों को मिलने वाली यह राशि झारखंड के सीमांत किसानों के लिए वरदान है.
हुसैन ने आगे कहा कि लैंड सीडिंग नहीं होने की वजह से किसान परेशान हैं किसान अंचल कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. दर्जनों किसानों ने दो से तीन माह पूर्व अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन अबतक उनका लैंड सीडिंग नहीं हो पाया है. माननीय मंत्री जी के द्वारा इस समस्या के समाधान के लिऐ उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. तकनीकी रूप से जबतक लैंड सीडिंग नहीं होगा किसानों को पैसा नहीं मिल पाएगा||