Home झारखंड कुएं में गिरी नीली गाय को निकाला

कुएं में गिरी नीली गाय को निकाला

0

बिष्णुगढ़ प्रखंड के उपरैली बोदरा धोबी टोला के थोड़ी दूर में स्थित सरकारी कुआं मे वन में रहने वाली नीली गाय गिर गई गांव के लोगों को जब पता चला बनासो नावाटांड के रहने जंगली जानवर एवं जंतुओं को संरक्षण करने वाले सुरेश राम से लोगों ने संपर्क किया सुरेश राम अपने सहयोगी टिंकू कुमार रविदास को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे एवं वन विभाग को जानकारी दी वन विभाग के वंरक्षी संजीत वर्मा,

आशुतोष पांडे, जय लाल सिंह, वकील महतो, तोता महतो, चुरामन महतो, कृष्णा कुमार, धनेश्वर कुमार दास मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे साथ साथ अलपिटो पंचायत के उप मुखिया विनोद रजक एवं उपरैली बोदरा के राकेश यादव, राकेश रजक, अर्जुन रजक, बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित हुए. बताते चलें कि सभी लोग की उपस्थिति में लोगों को समझ में नहीं आ रहा था की गाय को कैसे निकाला जाए. कुएं में नीली गाय 4 फीट ऊंचा उछल उछल कर थक चुकी थी|

सुरेश राम एवं टिंकू कुमार दास ने जान को जोखिम में रखकर कुए के अंदर जाने का निर्णय लिया यह काम जोखिम भरा था दोनों अंदर जाकर गाय के कमर में रस्सी बांधकर गाय की जान बचाई दिन के 2 बजे से गाय को निकालने का शुरू किया गया सफलता रात्रि 9 बजे लगी
कुआं से नीली गाय को निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here