बिष्णुगढ़: झारखंड सरकार के निर्देशानुसार विश्व कृमि मुक्ति अभियान के तहत प्रखंड के बाल विकास विद्यालय के सभी छात्रों के बीच एक सौ एल्बेंडाजोल टेबलेट आईपी 400 एमजी तथा प्रखंड के अचलजामु के राजकीय मध्य विद्यालय में कक्षा तृतीय से कक्षा आठवा के सभी छात्रों के बीच एक एल्बेंडाजोल टेबलेट आईपी 400 एमजी खिलाया गया।
इस मौके पर बाल विकास विद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर वर्मा ने छात्रों के बीच जाकर उन्हें इस दवा और उनके फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही कहा कि किस तरह हमारे शरीर में कृमि की वजह से तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिससे शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित की जा रही है। ताकि हमारा यह पीढ़ी आने वाले समय में शारीरिक परेशानियों से बच सकें और सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहिया संध्या सिन्हा, आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी, सहायिका उर्मिला देवी, विद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विजेंद्र प्रसाद, मनोज पाठक समेत विद्यालय के शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।