कोनार विस्थापितों ने पेयजल की समस्या से निदान के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान ।

0
136

 

बिष्णुगढ़: शुक्रवार को डीवीसी कोनार डैम के सैकड़ों विस्थापितों ने हस्ताक्षर आवेदन के माध्यम से डीवीसी प्रबंधन को चेताया कहा कि डीवीसी पहले यहां के विस्थापितों की पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करे उसके बाद झारखंड सरकार को पानी बेचने का कार्य करें।विस्थापित परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रही है और डीवीसी प्रबंधन झारखंड को पानी बेचने की जुगत में लगी है,जो कि न्याय संगत नहीं है। डीवीसी कोनार डैम के विस्थापित वर्षों से पेयजल, सिंचाई एवं बिजली आदि जैसे मांगों को लेकर मांग करते रहे हैं जबकि अब तक इस पर प्रबंधन का सकारात्मक पहल नही हुआ और डीवीसी झारखंड सरकार को पानी बेचने की पूरी तैयारी कर रही है जिससे विस्थापितों में आक्रोश है। समय समय पर विस्थापित कार्य को रोकने का भी कार्य किया है। एक बार फिर डीवीसी कोनार डैम के विस्थापितों ने आंदोलन की चेतावनी दी।इस मौके पर काफी संख्या में विस्थापित ग्रामीण मौजूद थे ।