क्षेत्र में धूमधाम से मना भाई- बहन के प्रेम अटूट विश्वास का पर्व रक्षाबंधन

0
185

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अनंत प्रेम, स्नेह, विश्वास एवं रक्षा के संकल्प को समर्पित पर्व रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया | सुबह होते ही भाई- बहने सहित महिलाएं ओर श्रद्धालुएं मंदिर पहुंचकर भगवान भोले शंकर और मां पार्वती जी की जला अभिषेक कर पूजा अर्चना की. साथ ही पति और अपने-अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की| रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा धूमधाम के साथ क्षेत्र में संपन्न हुआ। सुबह से ही बहने भाई की कलाई पर रखी बांधना शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार दिनभर राखी बांधी गई। इस दौरान शादीशुदा महिलाएं भी अपने मायके आकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना की। रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र की तमाम मिठाई दुकानों पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू कर दिए। जानकारी के अनुसार मिठाई की दुकान में मिठाई और राखी की बिक्री जमकर हुई दुकान में काफी भीड़ देखने को मिली| वहीं भाइयों द्वारा अपनी बहन को रक्षा के वचन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किए गए। देखा जाए तो रक्षाबंधन का दिन बहनों के लिए साल का सबसे बड़ा दिन होता है। रक्षाबंधन इस वर्ष 2 दिन मनाया गया. शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त प्रातः 4:30 बजे से प्रातः 4:45 तक थी. 31 अगस्त को ही पूरे क्षेत्र में मनाया गया |