खरकी पंचायत भवन में सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया

0
127

अध्यक्ष-सुरेश हांस्दा एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सचिव तेजलाल महतो बने

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत भवन में सोमवार को खरकी मुखिया मुनिया देवी की अध्यक्षता में सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन को लेकर एक आम सभा का आयोजन की गई| जिसमे जिला खेल पदाधिकारी, हजारीबाग के आदेशानुसार ग्राम/पंचायत में सर्व समिति से सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव का चयन किया गया। जिनमे से अध्यक्ष सुरेश हांस्दा एवं उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार,सचिव- तेजलाल महतो बने| साथ ही खेल क्लब के सदस्यों को निबंधन करवाने का निर्देश क्लब के अध्यक्ष,सचिव को यथाशीघ्र सरकार के प्रावधान के अनुसार निबंधन करवाने का निर्देश दिया गया तथा समय-समय नियमानुसार बैठक कर 18-40 वर्ष के युवक-युवतियों की सदस्यता विस्तरीकरण करने का निर्देश ग्राम सभा में सर्व सहमति से दिया गया। युवा खेल क्लब के अध्यक्ष-सुरेश हांस्दा और सचिव-तेजलाल महतो को चयनित किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित लोग-पंचायत सचिव- श्रू़ राणा, पंचायत समिति सदस्य- विनोद सोरेन, किशोरी महतो (वार्ड सदस्य प्रतिनिधि), घनश्याम महतो, नरेंद्र महतो, संतोष महतो सुरेश कु हांस्दा, विमलेश कुमार महतो, तेजलाल महतो, कुंजलाल महतो, बालदेव सिंह (वार्ड सदस्य प्रतिनिधि), कुन्ती देवी(वार्ड सदस्या), योगेन्द्र सिंह, रुपलाल महतो, सुरेश महतो, संजय महतो इत्यादि ग्रामीण लोग मौजूद थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here