खरकी में पीडीएस विक्रेता प्रीतम महतो के द्वारा सभी ग्रीन कार्डधारियों के बीच थैला में पैकिंग 5 किलो

0
374

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड में छः महीने बाद ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच थैले में पैकिंग पांच-पांच किलो चावल वितरण किया जा रहा है। सभी पीडीएस दुकानों पर कार्ड धारियों को 1 रुपए की दर से थैला में पैकिंग 5 किलो चावल दिया जा रहा है। फिलहाल पीडीएस दुकानदारों को नवंबर 2022 का आवंटन प्राप्त हुआ है।

इस वजह से प्रति किलो 1 रुपये की दर से चावल कार्ड धारियों को दिया जा रहा है। जनवरी 2023 का आवंटन प्राप्त होने पर मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। शुक्रवार को पीडीएस विक्रेता प्रीतम महतो खरकी के सभी ग्रीन कार्डधारियों के बीच पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन व आंगन वाड़ी सेविका मिना महतो के उपस्थिति में वितरण किया गया। इस योजना की शुरुआत करते हुए पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि थैला में पैकिंग अनाज वितरित किए जाने से कार्ड धारियों को सुविधा होगी।

पीडीएस दुकानदारों द्वारा कार्ड धारियों को कम अनाज देने की पूर्व में शिकायतें मिला करती थी।नई व्यवस्था से शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है जो सराहनीय है।यह योजना का लाभ ग्रीन कार्ड धारियों को मिलेगा।