बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बनासो पंचायत के नावाटांड़ (खोगिया)फुटबॉल टीम के खिलाड़ियो के बीच बनासो पंचायत मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने फुटबॉल कीट का वितरण किया। इस दौरान मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि बनासो पंचायत में कई युवा एवं प्रतिभावान खिलाड़ी है।ऐसे में मेरी ओर से खिलाड़ियों को अपना नैतिक समर्थन देते हुए एक छोटी सी पहल की है,इस दौरान सभी खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप बेहतर खेल से अपने राज्य तथा माता-पिता का नाम नाम रोशन कर सकते।साथ ही कहा कि स्वस्थ जीवन में खेल की भूमिका अहम है।इससे मानसिक और शारीरिक दोनो का विकास होता है। इस मौके पर भीम कुमार, माही पटेल, अनंत लाल महतो समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।