खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन के लिए बहुत जरूरी है इससे युवाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है : युवा नेता गौरव पटेल

0
285

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के चरनखीया नवादा फुटबॉल ग्राउंड में झारखंड आंदोलनकारी नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय टेकलाल महतो के पावन भूमि में आयोजित काजी नगर स्पोर्टिंग क्लब चरनखिया नवादा के तत्वधान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच समापन|फाइनल मैच में मुख्य अतिथि झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता गौरव पटेल जी उपस्थित रहे| विशिष्ट अतिथि नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेजाम अंसारी,पंचायत समिति सदस्य इबरार अंसारी ,संयोजक मंडली सदस्य सह अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बिष्णुगढ़ मनोवर आलम,संयोजक मंडली सदस्य अनुराग बर्मन जी,भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो जी उपस्थित हुए|फाइनल मैच का मुकाबला बिष्णुगढ़ स्पोर्टिंग क्लब बनाम चानो स्पोर्ट क्लब के बीच हुई जिसमें बिष्णुगढ़ की टीम पेलेंटी शूटआउट के माध्यम से 0-1से विजेता हुए | इस अवसर पर मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल जी ने लोगों के बीच संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मशहूर खेल है। इस खेल को खेलने से शरीर तो मजबूत होता ही है। साथ ही खेल की भावना भी निखरती है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट सभी प्रखंडों में कराकर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है। खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन के लिए बहुत जरूरी है इससे युवाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरी कामना है कि वे आगे भी अपने खेल का परिचय देते रहें| साथ ही फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता को 15000 रुपया की नगद राशि और बड़ा कप वहीं उपविजेता को 8000रुपया नगद राशि और कप मेडल देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी रफीक आलम, सबिर अंसारी, कोवल साहब,कांग्रेस बिष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अबास अंसारी,इकरम अंसारी,इशाक अंसारी समाजसेवी अजमत अंसारी,मोजम अंसारी,कमेटी केआयोजनकर्ता अफजल अंसारी,नवाज शरीफ,फैजल रजा,अल्फाज अंसारी,हरुन अंसारी अबूजर सर,किशोर आलम,परवेज अंसारी,अकरार अंसारी मास्टर आताउल्लाह राज़वी अंसारी मतीन अंसारी,शरीफ अंसारी हस्नैन अंसारी, रिजवान अंसारी,असलम अंसारी,लतीफ अंसारी,सद्दाम अंसारी,साजिद अंसारी,आसिफ अंसारी,मुख्तर अंसारी हुसैन अंसारी,तनवीर आलम,द्वारिका राम आदि कई खेलप्रेमी दर्शक लोग मौजूद थे||