गाल्होवार, तरवाटांड के सुरेश महतो ने प्लस टू उच्च विद्यालय में सरकारी शिक्षक के रूप में चयनित

0
107

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार तरवाटांड निवासी सुरेश महतो को जेएसएससी द्वारा आयोजित पीजीटी शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र मिला है। नियुक्ति पत्र सात फरवरी को झारखंड सरकार के द्वारा एक समारोह में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के हाथों प्राप्त हुआ ।सुरेश महतो ने अपनी सफलता पर कहा कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाल्होवार उच्च विद्यालय से पूरी की और इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज से पूरी करने के बाद आनंदा कॉलेज हजारीबाग से बी.एस.सी केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की उसके बाद विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एम.एस.सी केमिस्ट्री से पूरी करने के साथ-साथ इन्होंने विष्णुगढ़ स्थित ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट में इंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन हजारीबाग से आकर के शिक्षा देने के काम किया .उसके बाद इन्होंने देव बी. एड कॉलेज हजारीबाग से बी. एड की डिग्री लेने के बाद इन्होंने हजारीबाग स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय में चार वर्षों तक केमेस्ट्री के प्रोफेसर रहे. साथ ही हजारीबाग में एलेन चेम इंस्टिट्यूट में इंटर और बी.एस.सी के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का कार्य करते थे। इसके साथ ही अपनी परीक्षा की तैयारी भी किया और सफलता हासिल किया। इसके अलावा उनकी एक बहन केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन पास करके बी. एड की डिग्री ले कर तैयारी कर रही है और दूसरी बहन विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एल.एल.बी की पढ़ाई कर रही है तथा छोटी बहन इंटर पास करके मेडिकल की तैयारी कर रही है। इनके पिता प्रवासी मजदूर है तथा मां सब्जी बेच करके पढ़ाई की खर्च उठाया। इन्होंने अपनी सफलता माता-पिता सभी शिक्षक और बड़े भैया शिक्षक भैरो महतो और शिक्षक नारायण महतो को दिया साथ ही सफलता की सूचना पा कर शिक्षक मित्र डिलेश्वर कुमार महतो ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया पूरी गांव में खुशी का माहौल है।