गाल्होवार पंचायत भवन में जॉब कार्ड खाता खुलवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया

0
113

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बिष्णुगढ़ के ज्ञापंक 171 म० दिनांक 07/07/2023 के आदेशानुसार मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड धारी को डीपीटी से पेमेंट करवाने के लिए मनरेगा मजदूरों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी )में कैम्प मोड में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें पंचायत के मुखिया मंजू देवी के अध्यक्षता में की गई| जिनमें नामांकित कर्मचारी एवं प्रतिनिधि ग्रामीण लोग उपस्थित हुए|कैंप में पोस्ट मास्टर रामेश्वर महतो के द्वारा कुल 35 जॉब कार्ड धारियों को खाता खुला| रोजगार सेवक तुलसी विश्वकर्मा ने बताया कि जॉब कार्ड धारी को डीपीटी से पेमेंट करवाने के लिए बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के मनरेगा मजदूरो को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में कैम्प मोड में खाता खोलने कि आवश्यकता है. सभी जॉब कार्ड धारियों को पोस्ट में खाता खुलवाना अनिवार्य है.अन्यथा जॉब कार्ड बंद हो सकती है. इसे जल्द से जल्द खुलवा ले| इस कार्य हेतु निम्नवत पंचायतों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है| पोस्ट मास्टर रामेश्वर महतो,रोजगार सेवक तुलसी विश्वकर्मा,पंचायत मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लखन महतो, नेमचंद महतो, इत्यादि मनरेगा जॉब कार्ड धारी ग्रामीण लोग उपस्थित थे ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here