Home झारखंड गाल्होवार पंचायत भवन में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

गाल्होवार पंचायत भवन में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

0
गाल्होवार पंचायत भवन में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत भवन में मंगलवार को बिष्णुगढ़ थाना प्रभारी के आदेशानुसार शांति समिति की बैठक किया गया| जिसकी अध्यक्षता मुखिया मंजू देवी के द्वारा कि गई ।मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा ने गाल्होवार और टंडवा के नवयुवक को मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि जिस तरह हम लोगों के पूर्वजों ने अपने गांव मे मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं ठीक उसी तरह त्योहार को शांतिपूर्वक मानना है।
थाना प्रभारी के आदेश पर संबोधन में बोलें की सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार को मनाएं| थाना मुख्यालय से अधिकारी गण एवं पुलिस बल ,‌ मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा पंसस प्रतिनिधि लखन महतो उप मुखिया इरफान अंसारी,वार्ड सदस्य बसंत नायक बबीता कुमारी , किशोर कुमार शर्मा जानकी महतो कुरबान अंसारी आसिन अंसारी रब्बानी नोमान अंसारी नसरुल्ला अंसारी अरसद अंसारी मो० इम्तियाज समशेर आलम रफिक अंसारी मजलुम इत्यादि ग्रामीण लोग उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here