बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत गाल्होवार पंचायत के मुखिया श्रीमती मंजू देवी के उपस्थिति में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाल्होवार पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने क्लश में मिट्टी भरकर नवनिर्माण वीर शहीदों के शिलाफलकम स्थल पर आदर सहित रख कर सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीर शहीदों को नमन और श्रंद्धाजलि दी गई । साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण लिया ।अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया ।वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा ने कहा कि लगे पेड़ पौधे को देख भाल करना हम सभी लोगों को दायित्व है और इस आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर हर घर तिरंगा झण्डा लहराकर शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्रा दिवस मनाए । इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गाल्होवार पंचायत के मुखिया श्रीमती मंजू देवी तुलसी विश्वाकर्मा रोजगार सेवक वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा पंसस मुलिया देवी पंसस गंगिया देवी पंसस प्रतिनिधि लखन महतो पंसस प्रतिनिधि गणेश साव उप मुखिया इरफान अंसारी रामजी किस्कू (समाजसेवी) राजेंद्र मंडल (समाजसेवी)
वार्ड सदस्य सुनिता देवी शांति देवी सरिता देवी कुंती देवी लीला देवी सावित्री देवी राकेश कुमार बंसत नायक रामलाल महतो बासो देवी । कुर्बान अंसारी नेमंचद महतो सुनील मंडल कन्हैया महतो सुधीर रजक मनोज शर्मा नौमान अंसारी नसरुल्ला अंसारी अरसद अंसारी किशोर कुमार शर्मा राजू कुमार उमेश इश्वर महतो गणेश महतो ललन ठाकुर इत्यादि सभी ग्रामीण उपस्थित हुए||