गाल्होवार पंचायत भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 100 वें मन की बात को सुने

0
126

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत भवन में रविवार को समय 11 बजे भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 100 वें मन की बात कार्यक्रम कोे सुना गया | जिससे शक्ति केंद्र गाल्होवार पंचायत बूथ न० 511,512,513,514,515 इन सभी बूथो में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 100 वें मन की बात कोे सुने | बिष्णुगढ़ प्रखंड के पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण महतो जी ने कहा कि श्री मोदी जी जिस तरह निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से देश के हित में कार्य कर रहे हैं

वाह कार्य हम सभी को अनुकरण करना चाहिए हम सभी वही पथ पर चलेंगे और निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे जिससे गांव समाज का विकास हो सके। वही पसंस प्रतिनिधि लखन महतो जी ने बताया कि मोदी जी का हम लोग परम भक्त हैं और हमेशा उनके साथ और उन्हीं के मार्गदर्शन पर हम लोग चलेंगे। 2014 के बाद पहला प्रधानमंत्री हम लोगों के बीच ऐसा आए हैं जो निस्वार्थ देश की सेवा के प्रति भावना रखते हैं हम लोग उनके प्रति भावना रखते हैं हम सभी निरंतर उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते रहे।

बिष्णुगढ़ प्रखंड के पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण महतो, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लखन महतो, पसंस गणेश साव, रामजी किस्कू, बसंत नायक, विश्वनाथ महतो, कालि राम, हुल्लास दास,अजय कुमार, धीरज शर्मा, चमटू रविदास, छक्कन महतो, मनीष राम, नागेश्वर राम,सहदेव राम, नंदलाल राम,जागेश्वर राम, भीमराव, जानकी कुमार, अरूण कुमार, उमेश कुमार, श्याम रंजन कुमार, गंगा कुमार, विकास कुमार, बाबूलाल, बासुदेव, सोमर रविदास, इत्यादि महिला पुरुष ग्रामीण लोग उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here