1538 मामलों से संबंधित आवेदन आए,1145 मामलों का त्वरित निस्पादन किया गया। जिसमे 393 मामले लंबित रहे।
विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत में गुरुवार को
“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ रामबालक कुमार, बीपीओ राजमोहन वर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी रामचंद्र दांगी, विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य सरयू महतो, गाल्होवार पंचायत की मुखिया मंजू देवी ,पंसस मुलिया देवी, छोटी शर्मा, लखन महतो, उप मुखिया इरफान अंसारी, रब्बानी अंसारी, सभी वार्ड सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार आपको लाभ देने पहुंची है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ शिविर के माध्यम से प्राप्त करें। कार्यक्रम के दौरान कुल 1538 मामलों से संबंधित आवेदन आए, जिसमे से 1145 मामलों का त्वरित निस्पादन किया गया। जिसमे 393 मामले लंबित रहे। इस कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास के 346, जाति,0आय से संबंधित 15, बिरसा कूप सिंचाई के 14, भूमि जांच से संबंधित 2, राजस्व से जुड़े मामले 1, भूमि मापी, लगान, ऑनलाइन मामले को लेकर 3, आयुष्मान कार्ड के 3, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 53, सर्वजन पेंशन के लिए 32, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्ध योजना के 17, केसीसी के 8, श्रम विभाग अंतर्गत प्रवासी श्रमिक पंजीकरण हेतु 11, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 28, आधार कार्ड में संशोधन हेतु 21 तथा बिजली बिल संबंधित 5 शिक्यतों के आवेदन प्राप्त करते हुए स्वीकृति दी गई। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया जिसके तहत 167 धोती-साड़ी-लूंगी वितरण किया गया, 200 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया, 14 पोशाक वितरण, छात्र-छात्राओं के बीच 5 साइकिल वितरण, 2 गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, साइकिल के लिए नगद हस्तांतरण डीबीटी के तहत 113 चेक वितरण तथा क्लस्टर सदस्यों के बीच 478 आईडी कार्ड वितरण किए गए।वही स्वास्थ विभाग में 625 मरीजों की स्वास्थ जांच की गई एव दवा का वितरण किया गया।