गाल्होवार पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच बाटी गई खेल सामग्री

0
449

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिससें यह खेल सामग्री युवा नेता रहमत भाई राही के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। कुर्बान अंसारी और महबूब अंसारी,आलम के हाथों द्वारा संयुक्त रूप से छात्र -छात्रों को अलग-अलग एक-एक फुटबॉल दिया गया। आपको खास बात बता दे की रहमत भाई मुंबई (पुणे) में सिविल लाइन प्रोपराइटर आरबीआर कंपनी में कार्यरत हैं। वें पुणे में रहते हुए भी अपने पंचायत क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रही है। अपने निजी खर्च से पंचायत के विभिन्न निजी विद्यालयों में बच्चों के बीच खेल सामग्री वितरण किए जा रहे हैं। जिसे सभी को खेल सामग्री फुटबॉल इत्यादि दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियां या दिक्कत हो तो मुझे जानकारी दें. मैं आप सब कि सेवा के लिए 24 घंटा तत्पर रहूंगा। गांव के बच्चे खेलकूद के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर बड़े से बड़े मुकाम हासिल कर अपने स्कूल माता-पिता गांव का नाम रोशन करें यही मेरी कामना है । उन्होंने कहा कि खेल एक शारीरिक व्यायाम है, जिसके माध्यम से बच्चे स्वस्थ रहते हैं. और छात्रों में अनुशासन तथा सहयोग की भावना बढ़ती है.ये दोनों ही चीज छात्रों की पढ़ाई में सहयोग देते हैं. जिससे बच्चो के ज्ञान में वृद्धि होती है। मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुनील मंडल, उमेश शर्मा, अनीता कुमारी, आरती कुमारी, गीता मुर्मू, लोकनाथ महतो ,सविता पांडे इत्यादि शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।।