बिष्णुगढ : बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत गाल्होवार उच्च विद्यालय स्कूल के मैदान में मंगलवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक की धर्मपत्नी ललिता देवी ने कि छ: दिवसीय स्व० विनोद बिहारी महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की उद्घाटन फिता काटकर किया । उद्घाटन मुकाबला चानो बनाम अम्बेदकरबस्ती (गाल्होवार)के बीच खेला गया । इसमें चानो के टीम 0-2 बढ़त बनाकर आगे के खेल में जगह बना लिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी आप अपना कैरियर बना सकते हैं लेकिन खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान देना पड़ेगा तभी आपका कैरियर बन सकता है.खेल से शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है अंत में उन्होंने आयोजक समिति को धन्यवाद दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है । उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से गाल्होवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा,गाल्होवार पंचायत समिति सदस्य मुलिया देवी,पति पंसस लखन महतो, उपमुखिया इरफान अंसारी ,पूर्व मुखिया डॉ० रीतलाल महतो, शंकर महतो निरंजन महतो ,डॉ० छोटेलाल महतो ,पंसस गणेश साव,डॉ० नेमचंद महतो, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो, महेंद्र कुमार, हुलाश महतो, साजिद अनवर, राम जी किस्कू, जमरूद्दीन अंसारी, हिमांशु कुमार, राम लखन पाण्डे, छात्रधारी महतो, गुलाब महतो ,दशरथ महतो (अध्यक्ष), किशोर कुमार महतो (उपाध्यक्ष),गांगो महतो(उपसचिव),किशोर शर्मा(सचिव), रंजीत शर्मा (कोषाध्यक्ष) ,मनीष महतो (उपकोषाध्यक्ष), राजेंद्र मिश्रा ,मनोज शर्मा, हसमुद्दीन अंसारी,कुर्बान अंसारी, उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रमेश्वर राम,वीरेंद्र चौधरी, रोहित राम,केदार महतो,जमरूद्दीन अंसारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक डेगलाल महतो ,पंडित बाढो मिश्रा, चेतलाल मंडल, सुनील मंडल, सूरज पाठक, दुलारचन्द महतो एव अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।