गाल्होवार सप्ताहिक हाट बाजार में आसमान को छू रहे हैं टमाटर की दर, हरी सब्जी पत्ती पर भी चढ़ा मंहगाई का रंग

0
381

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत में गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में अब मंहगाई आसमान छूती जा रही है। साग सब्जी से लेकर अन्य खाद्य पदार्थ के दामों में आई बढ़ोत्तरी गरीबों की कमर तोड़ रही है। टमाटर व हरी पत्ती गरीबों की पहुँच से बाहर होती जा रही है। बता दें कि गाल्होवार समेत आसपास की सब्जी बाजार में टमाटर 100 से 160 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। हालांकि कोई इसे लेना पसंद नही कर रहा है। बेतहाशा वृद्धि से टमाटर गरीबों की थाली से दूर हो रहा है। टमाटर पर मंहगाई को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है । दुकानदारों का कहना है कि टमाटर बाहर से आ रहा है। स्थानीय स्तर पर टमाटर की पैदावार कम है। वहीं हरी सब्जी व पत्ती 60 रुपये किलो से अधिक बेची जा रही है। फूल गोभी भी सौ रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है। हरी मिर्च 100 रूपय, आलू 15, प्याज 15-20, भिंडी 60, बैगन 60,पटल 70, लौकी 50, झींगा 60, नैनवा 40,करेला 60,बोदी 50, पत्ता गोभी 60 के दर से इत्यादि साग सब्जियां बेची जा रही है| अन्य सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे है। अगले सप्ताह के अपेक्षा इस बार बाजार में व्यापार करने वाले लोगों के मंडी अधिक दिखे जिससे स्थानीय किसानों के मंडी कम देखने को मिली| किसानों ने बताया कि मानसून को नहीं आने से किसानों की खेती नहीं हो पा रही थी जिसे अब किसान अपने -अपने खेती करने में जुट गए हैं. किसानों की सब्जियां बाजार में उतरने से बाजारों की सब्जियां के दर में गिरावट होगी|