बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के गैडा़ पंचायत में हजरत सूफी इस्माईल शाह के 16वें सालाना उर्स के अवसर पर कव्वाली का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिष्णुगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह विशिष्ठ अतिथि बिष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगड़ी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गाय | कार्यक्रम में कौवाल तस्लीम आरिफ एवं शाहीन सबा भारती के द्वारा आदमी आदमी आदमी से मोहब्बत करे यही दिल का अरमान है,अल्लाह ये है तेरा कमाल मौला ये है तेरा कमाल जैसे देशभक्ति सूफी एवं गजलों ने श्रोताओं का मन मोह लिया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा नेता गौरव पटेल, 1932 खतियान आंदोलनकारी रिजवान अंसारी प्रमुख प्रतिनिधि मो बेलाल,पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन, शेख कयूम, ताज अंसारी, शेख मोकिम, शेख शाहिद, इसराफील अंसारी, हकीम अंसारी, बेलाल अंसारी, रफीक मालिक, कलंदर हुसैन, रामचंद्र पासवान, आनंद हलचल, जलील अंसारी रवि पांडेय, कयूम अंसारी, रामदेव प्रसाद,जमील अंसारी, पिंटू खान, शेख वसीम, मनौवर आलम, शेख सोहेल, शेख एहसान, मुजाहिद रिजवी, इदरीस खान इत्यादि ग्रामीण लोग उपस्थित थे||