*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के गैड़ा पंचायत अंतर्गत पांडेयडीह टोला में प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| प्रतिभा सम्मान समारोह में दसवीं एवं इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रों को माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. जिससे छात्र छात्राएं काफी उत्साहित थी|
आयोजनकर्ता गैड़ा पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन ने कहा कि यह गैड़ा पंचायत के लिए ऐतिहासिक दिन है गैड़ा पंचायत में पहली बार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. जिसका साक्षी यहाँ उपस्थित तमाम लोग हैं.
इस आयोजन का मकसद प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे भविष्य में और बेहतर मुकाम हासिल कर सके. मैं चाहता हूं के हमारे पंचायत के बच्चे भी बीडीओ, सीओ,आई ए एस,आईपीएस बने और हमरे पंचायत का नाम देश दुनिया में रौशन करें| आज 10th 12th पास हुए बच्चों के साथ साथ जो लोग नौकरी ले चुके हैं उन्हें या उनके अभिभावक को सम्मानित किया जा रहा है ताकि पढ़ने वाले बच्चे उनसे प्रेरणा ले सकें|
ई. डी. बैंक जम्मू में बतौर मैनेजर कार्यरत गैड़ा पांडेयडीह निवासी पुराण यादव ने कहा कि सतत प्रयास से सफलता मिलती है.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि सुधीर सिंह, जरमुने पंचायत के उप मुखिया सह बागोर उप मुखिया संघ के अध्यक्ष शेख मोकिम, उप मुखिया सुनील राणा, आनंद हलचल, फारूक मालिक,प. विनोद चंद्र शास्त्री, युवा समाज सेवी रविराज पाण्डेय,बिंदु देवी, अजय यादव, जीतलाल रजक,सुदन यादव, गुलबी कुमारी, विशाल यादव, नाजिया प्रवीण, सूफिया प्रवीण, शेख इम्तियाज, गोविंद यादव, दिलकश राजा,शेख सोहेल, सौरव सिंह,निसार अंसारी, शेख आदिल, शंभू यादव,तुफैल अहमद सिद्दीकी, नीतू कुमारी, कफिल अहमद सिद्दीकी, शेख महफूज, इनायत अली, रिशु रविदास, परमेश्वर तुरी, शेख दानिश, शेख मोबीन,रहमत आलम, फैजान मालिक, फिजा खातून समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे||